वैक्सीन लगवाने के बाद महिला की रोशनी वापस आने लगी
मुंबई, कोरोना की वैक्सीन को लेकर देश में कई तरह की भ्रामक और झूठी बातें फैली हुई हैं। वैसे ये भी बात सच है कि ज्यादातर लोग ऐसी बातों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं और बढ़-चढ़कर वैक्सीन का डोज ले रहे हैं। खासकर महाराष्ट्र शासन द्वारा फैलाई गई जागरूकता के कारण राज्य में स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है। इसी बीच जालना जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक अंधी महिला की रोशनी वैक्सीन लगवाने के बाद वापस आने लगी है। ये मामला सामने आने के बाद एक तरफ डॉक्टर्स हैरान हैं तो दूसरी तरफ आम नागरिक इसको चमत्कार समझ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जालना जिले के पारतुर की मथुराबाई विडबे (७०) के साथ ये अजीबोगरीब वाकया हुआ है। वे फिलहाल वाशिम के रिसोड तहसील में अपने रिश्तेदारों के साथ रहती हैं। बता दें कि महिला पिछले ९ सालों से कुछ भी देख नहीं पा रही थी। वृद्धा की दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। दरअसल २६ जून को महिला ने कोविशील्ड की पहली डोज ली। उनका अब दावा है कि वैक्सीन लेने के बाद उनकी एक आंख में ३० से ४० प्रतिशत तक दृष्टि वापस आ गई है। ये चमत्कार उनके वैक्सीन लेने के अगले ही दिन हो गया। इससे पहले मथुराबाई वैक्सीन लेने से डर रही थीं, लेकिन परिवार के दबाव के बाद वे इसके लिए तैयार हुर्इं। वैक्सीन लेने के बाद मथुराबाई की एक आंख में रोशनी आने की बात देखकर परिवार वाले इसे चमत्कार बता रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि टीका लेने के बाद या इस वजह से ऐसा नहीं हुआ होगा। उनका मानना है कि अगर ऐसा हुआ है तो इसका गहराई से परीक्षण करना होगा। बहरहाल इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि मथुराबाई अब दुनिया को अपनी आंखों से देख सकती हैं। ऐसा क्यों हुआ, इसे लेकर शोध के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा।