श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर आने वालों दिनों में सैफ अली खान के साथ नई फिल्म नादानियां दिखेंगे
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लवयापा को लेकर चर्चा में है। इतने में ही एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है।खुशी कपूर आने वालों दिनों में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ इश्क फरमाएंगी। इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म का नाम नादानियां है।
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से की थी। जानकारी देते हुए करण ने एक लंबा नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने अमृता सैफ के साथ ही सारा की तारीफ भी की। इसके साथ ही उन्होंने सारा के आने वाली फिल्म के बारे में बात किया। हालांकि करण जौहर ने फिल्म का नाम नहीं बताया। साथ ही यह भी नहीं बताया की फिल्म ओटीटी या सिनेमाघरों में कहां आएगी।करण ने अपने नोट में बताया कि इब्राहिम अली खान की जोड़ी खुशी कपूर के साथ बनने वाली है। फिल्म नादानियां ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स दस्तक देगी। निर्माताओं के अनुसार नादानियां एक युवा वयस्क रोमांटिक ड्रामा है, जो पहले प्यार के जादू, पागलपन और मासूमियत को दर्शाता है। इसके केंद्र में दक्षिण दिल्ली की एक साहसी और उत्साही लड़की पिया यानी ख़ुशी और नोएडा का एक मिडिल क्लास लड़का अर्जुन यानी इब्राहिम है। जब उनकी दो अलग-अलग दुनियाएं आपस में टकराती हैं तो वे शरारत दिल और पहले प्यार की मीठी उलझनों से भरी एक यात्रा पर निकल पड़ते हैं।
फिल्म नादानियां से ख़ुशी और इब्राहिम का पहला लुक पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में इब्राहिम और ख़ुशी एक हरे भरे मैदान में एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। नादानियां शौना गौतम की भी निर्देशन में पहली फिल्म है, जिन्होंने इससे पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर की सहायता की थी। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर अभिनीत यह दिल को छू लेने वाली कहानी पहले प्यार के अनुभवों और परेशानियों को बयां करती है, जिसे डेब्यूटेंट डायरेक्टर शौना गौतम की नई सोच के ज़रिए जीवंत किया गया है।