किसके साथ सजेगा दिल्ली का ताज चलिए देखते हैं
दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होंगे, लेकिन उससे पहले इंडिया डेली लाइव की टीम ने WeePreside के साथ मिलकर दिल्ली की जनता का ओपिनियन पोल किया हैइस पोल के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज हो सकता है. दिल्ली की जनता इस बार किसे अपना मुख्यमंत्री बनाएगी? आइए जानते हैं!
5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. हालांकि, इस बार मुकाबला मुख्य रूप से AAP और BJP के बीच नजर आ रहा है, जबकि कांग्रेस पूरी तरह से बैकफुट पर है.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनावी हवा का रुख अपनी ओर मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ओपिनियन पोल के आंकड़े हमें इस बात का अंदाजा देने में मदद करते हैं कि इस बार दिल्ली की जनता किसे अपना नेता चुनने जा रही है.
दिल्ली के मतदाता आंकड़े:
दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 है. इसमें 83 लाख 49 हजार 645 पुरुष, 71 लाख 73 हजार 952 महिलाएं, और 1261 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. पिछले कुछ महीनों में महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है, और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या में भी 30 का इजाफा हुआ है.
दिल्ली की चर्चित विधानसभा सीटें:
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने लगातार चौथी बार नई दिल्ली सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. भाजपा ने उनके खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है.
कालका जी: इस सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी का मुकाबला भाजपा के विवादित नेता रमेश बिधूड़ी से है. कांग्रेस ने अल्का लांबा को उम्मीदवार बनाया है.
पटपड़गंज: इस सीट पर आप ने शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया है, जिनका सामना भाजपा के रविंदर सिंह नेगी से होगा.
जंगपुरा: आप के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का मुकाबला भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहद सूरी से है.
करावल नगर: इस सीट पर आप के मनोज त्यागी का मुकाबला भाजपा के कपिल मिश्रा और कांग्रेस के पीके मिश्रा से है. 2020 में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.
बीजेपी के मजबूत प्रदर्शन वाली सीटें:
कुछ सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन वह जीत हासिल करने में नाकाम रही. उदाहरण के तौर पर, नई दिल्ली, सीलमपुर, कोंडली, ओखला, अंबेडकर नगर, देवली, जंगपुरा, विकासपुरी, बल्लीमारन, मटिया महल, सुल्तानपुर माजरा, और मंगोलपुरी जैसी सीटें शामिल हैं, जहां बीजेपी हमेशा दूसरे नंबर पर रही है, लेकिन जीत नहीं पाई.
दिल्ली में उम्र के हिसाब से वोटर्स
उम्र वोटर
18-19 2, 08, 302
20-29 25,89,780
30-39 41,74,823
40-49 36,44, 639
50-59 24,62, 994
60-69 13,77,909
70-79 7,89, 190
80+ 2,77,221
TOTAL 1,55,24,858
महिलाओं की पसंदीदा पार्टी
AAP - 56%
BJP - 35%
INC -5%
OTH -4%
पुरुषों की पसंदीदा पार्टी
AAP - 46%
BJP - 49%
INC - 3%
OTH - 2%
क्या आप 2100 रुपए वाली स्कीम का समर्थन करते हैं?
पक्ष में महिलाएं - 80%
विपक्ष में महिलाएं- 20%
दिल्ली में किसके सिर पर सजेगा जीत का सेहरा
अब हम आपको बताते दें कि हमारे सर्वे में शामिल हुए कितने प्रतिशत लोग किस पार्टी के पक्ष में हैं...
सर्वे के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी को 50-50 सीटें मिलने का अनुमान है और उसका वोट शेयर 51.2% रह सकता है. वहीं बीजेपी को 15-20 सीटों पर जीत नसीब हो सकती है, और उसका वोट शेयर 41.8% रह सकता है.
कांग्रेस का सूपड़ा साफ
सर्वे के मुताबिक, दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है जबकि उसका वोटिंग शेयर 4.1% रह सकता है. वहीं अन्य दलों के खाते में भी एक भी सीट नहीं जा रही है और उनका वोटिंग शेयर 2.9% रह सकता है.
2020 विधानसभा चुनाव नतीजे
पार्टी सीट वोट शेयर
AAP 63 53.5%
BJP 07 38.5%
CONG 00 04.2%
2015 विधानसभा चुनाव नतीजे
पार्टी सीट वोट शेयर
AAP 67 54.3%
BJP 03 32.3%
CONG 00 09.7%
दिल्ली विधानसभा चुनाव के सबसे ज्वलंत मुद्दे
इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में
एंटी इंकम्बैंसी
यमुना का पानी
विकास
महिला
मुस्लिम
बांग्लादेशी सबसे ज्वलंत मुद्दे हैं.