Latest News

   एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दोनों स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक्टर्स पर कुछ निवेशकों के करोड़ रुपये ठगने का आरोप है।एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया कि 7 आरोपियों ने कथित तौर पर 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

जानकारी के लिए बता दें कि आलोक और श्रेयस और 11 अन्य पर भी उसी बहु-स्तरीय मार्केटिंग घोटाले मामले में हरियाणा के सोनीपत में मामला दर्ज किया गया था। मामला एक सहकारी समिति से जुड़ा है, जो लाखों लोगों से करोड़ों रुपये वसूलने के बाद अचानक गायब हो गई। यह सोसायटी पिछले छह साल से लोगों से पैसे वसूल रही थी, लेकिन जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो इसके संचालक गायब होमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों स्टार्स ने इस सोसायटी की निवेश योजनाओं का प्रचार किया था, जबकि एक अन्य एक्टर सोनू सूद भी इसके एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

एफआईआर के मुताबिक, 'ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी' नाम की इस संस्था ने 16 सितंबर 2016 को हरियाणा और लखनऊ समेत कई राज्यों में अपना कारोबार शुरू किया था। यह सोसाइटी मध्य प्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड थी और मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी के तहत काम कर रही थी। सोसायटी ने निवेशकों को सावधि जमा (एफडी) और आवर्ती जमा (आरडी) योजनाओं में निवेश करने की पेशकश की और उन्हें आकर्षक ब्याज दरों का लालच दिया।

सोसायटी से जुड़े एजेंट विपुल ने बताया कि उन्होंने 1000 से ज्यादा खाते खोले हैं, लेकिन इनमें से किसी भी खाते में अब तक पैसे नहीं आए हैं। इस सोसायटी की राज्य भर में 250 से अधिक शाखाएं थीं और लगभग 50 लाख लोग इससे जुड़े थे। विपुल ने बताया कि एजेंटों के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस काम के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा सोसायटी ने होटलों में बड़े आयोजन किए, जिसमें निवेशकों और एजेंटों को भरोसा दिलाया गया कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement