Latest News

मुंबई, देश में मानसून ने लगभग दस्तक दे दी है, खासकर मुंबईकरों को इस मानसून का बेसब्री से इंतजार रहता है। गर्मी से परेशान लोगों को उम्मीद थी कि बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन मौसम का पारा चढ़ा हुआ है। कुछ इसी तरह देश में कोरोना की वजह से बेरोजगारी बढ़ने और आय में कमी आने पर लोगों को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाएगी लेकिन सरकार है कि इसका उल्टा कर रही है। वेंâद्र सरकार की नीतियों के कारण इस समय पेट्रोल, डीजल का पारा चढ़ा हुआ है, जिससे पब्लिक का बारा (बारह) बज गया है। रविवार को पेट्रोल की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव १०५.५८ रुपए प्रति लीटर और डीजल ९६.९१ रुपए प्रति लीटर हो गया है। र्इंधन की लगातार बढ़ती कीमतों से त्रस्त जनता वेंâद्र सरकार को कहने पर मजबूर हो गई है कि दाम बढ़ाते रहो।
मिली जानकारी के अनुसार तेल विपणन वंâपनियों ने रविवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिससे देश भर में इनके दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। देश के चार बड़े महानगरों में कल पेट्रोल ४१ पैसे और डीजल २४ पैसे तक महंगा हुआ। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ३५ पैसे बढ़कर ९९.५१ रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत १८ पैसे बढ़कर ८९.३६ रुपए प्रति लीटर हो गई।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement