राज्य में शुरू हो विभागीय पुलिस प्रशिक्षण केंद्र – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुंबई, महाराष्ट्र पुलिस दल देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस दलों में से एक है और इसे विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से इसकी कार्यकुशलता और मनोबल को बढ़ाया जाए, ऐसा आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल राज्य में विभागवार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगले रविवार को राजर्षि शाहू महाराज के जन्मदिन के अवसर पर कोल्हापुर में ‘सारथी’ का उपवेंâद्र शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सातारा में मल्हारपेठ पुलिस व ठाणे पुलिस कॉलोनी भवन के ई-भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर उक्त बातें कहीं। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील, सातारा के पालकमंत्री बालासाहेब पाटील, गृहराज्यमंत्री (ग्रामीण) शंभुराज देसाई, गृहराज्यमंत्री (शहर) सतेज पाटील, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे, पुलिस गृहनिर्माण विभाग के महानिदेशक प विवेक फणसालकर, सातारा जिलाधिकारी शेखर सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय गौड़ा, सातारा पुलिस दल के अधिकारी सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस नागरिकों के घरों और जीवन की रक्षा करती है लेकिन अगर उनके अपने घरों की सुरक्षा नहीं होती है तो इससे उनकी मानसिकता पर असर होना स्वाभाविक है। इन प्रतिवूâल प्रभावों को रोकने के लिए उच्च गुणवत्ता और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज पुलिस कॉलोनी का निर्माण करना जरूरी है। पुलिस बल की भावनाओं और कठिनाइयों से मैं सहमत हूं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरनेवाली यह सरकार है। पुलिस स्टेशन के पास पुलिस कॉलोनी की इमारत बनाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पुलिस के समय और श्रम की बचत होगी और काम की गुणवत्ता बनी रहेगी। मल्हारपेठ पुलिस स्टेशन के माध्यम से अपराधियों पर अंकुश लगेगा और गरीबों को आधार मिलेगा, ऐसी अपेक्षा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पुलिस स्टेशन न आना पड़े, ऐसी कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाए।