अपनी बेटी के हल्दी समारोह के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए डांस किया विधायक महेश लांडगे
पुणे : महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में भले ही कमी नजर आ रही है, लेकिन अभी भी तीसरी लहर का खतरा यहां बना हुआ है। इसके बावजूद राजनेता नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ में भाजपा ने अपनी बेटी के हल्दी समारोह के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए डांस किया। इस दौरान न उन्होंने और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने मास्क पहना हुआ था। विधायक के डांस का वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है। पिंपरी चिंचवड़ भाजपा के नगर अध्यक्ष और भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे की बेटी का हल्दी समारोह 30 मई को पिंपरी के भोसरी इलाके में था। शादी में जहां, सिर्फ 25 लोगों को अनुमति का प्रावधान है, वहीं इस हल्दी समरोह के दौरान तकरीबन 100 से ज्यादा लोग विधायक के घर जमा हुए और जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई। हल्दी समारोह के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। एक नजारा तो ऐसा भी नजर आया, जब विधायक अपने समर्थक के कंधे पर बैठकर डांस करते हुए नजर आये। इस समरोह में शहर के पूर्व महापौर और भाजपा के कुछ बड़े स्थानीय नेता भी मौजूद थे, लेकिन किसी न उन्हें न रोका और न टोका। विधायक महेश लांडगे की बेटी साक्षी लांडगे की शादी 6 जून को है। इस शादी की तैयारियां भी जोरों पर हैं। नियम तोड़ कर डांस करने वाले विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है। सोशल मीडिया में लोग कह रहे हैं कि क्या इस देश में वीआईपी लोगों के लिए अलग कानून है।