तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गुटखा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित पदार्थ (गुटखा) पर कार्रवाई कड़ते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास नगदी मोटरसाइकिल व माल जप्त किया है। दोंनो आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, 30 मई को नागिनदासपाडा नाका नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में मोटरसाइकिल क्र. एम.एच 48-एपी 1889 गाड़ी से तुलिंज पुलिस ने प्रतिबंधित पदार्थ की खेप बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि वाहन से प्रतिबंधित पदार्थ की विक्री की जा रही थी। कार्रवाई में 20 हजार रुपये नगदी, अलग-अलग कंपनियों के प्रतिबंधित पदार्थ व मोटरसाइकिल आदि जप्त की गयी है। कुल मिलाकर 55,800 रुपये का माल बरामद किया गया है तथा आरोपी दिनेश गुप्ता और सुरेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। इनके ऊपर तुलिंज थाने में कलम 188, 272, 273 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।