Latest News

मुंबई:महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायरस ने एक बार फिर से राज्य में 2020 की तरह ही  तांडव मचाना शुरू कर दिया है. मुंबई में कोरोना के नए एक्टिव केसों की संख्या में 89 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यही वजह है कि अब मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है और कोरोना के केसेज की वजह से एक बार फिर से महाराष्ट्र के कई शहरों में  फिर से लॉकडाउन की आहट लौट आई है. 

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आठ से दस दिनों में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आई तो मुंबई में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में सोमवार को 8700 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा पिछले 142 दिनों में सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग ने सीएम उद्धव ठाकरे की कैबिनेट में कोरोना की वर्तमान हालत से अवगत कराया है. स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग जिले में  कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चिंता जताई है.

सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में मुंबई में लॉकडाउन लगाने के बारे में चर्चा की गई. इस बात की आशंका जताई गई है कि कोरोना के नए मामले यदि इसी तरह बढ़ते रहे तो अप्रैल आते-आते राज्य में नए कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख पहुंच सकती है. कोरोना के बढ़ते मामले की वजह तलाशने केंद्र सरकार की एक टीम जल्द ही महाराष्ट्र का दौरा करने वाली है.

मुंबई के ठाणे में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को  काबू में करने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर से लॉकडाउन को अपनाया है और इस वजह से ठाणे के 16 हॉटस्पॉट में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ठाणे शहर के 16 हॉटस्पॉट में 13 मार्च से 31 मार्च के बीच लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ठाणे नगर आयुक्त विपिन शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारण यह निर्णय लिया गया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement