ममता बनर्जी बनाएंगी पश्चिम बंगाल में सरकार - नाना पटोले
मुंबई: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि टीएमसी उनके नेतृत्व में एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएंगी.
नाना पटोले ने कहा, 'मोहन भागवत मिथुन चक्रवर्ती के घर गए थे. भागवत जी उनके घर में सिर्फ मच्छी (मछली) खाने तो नहीं गए होंगे. इस व्यवस्था का कैसा लिंक है, ये सब देश की जनता समझ रही है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ही फिर से सरकार बनाएंगी.
इस बीच बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ममता दीदी का कुशासन किसी से छुपा हुआ नहीं है. कुछ भी नया शुरू करना हो तो नगर निगम को पैसा देना पड़ता है. अब उसका समापन होना चाहिए.' ममता दीदी की पार्टी में कोई भी नेता नहीं बचा. परिवारवादी पार्टियों में यही हश्र होता है. ममता दीदी भतीजे को कुर्सी पर बैठना चाहती हैं और उनको बस भतीजे का कल्याण दिखता है, लेकिन हमें जन कल्याण दिखता है.' गुरु प्रकाश ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी हाशिए पर जा चुकी है और पार्टी बस राजनैतिक पर्यटन कर रही है.