विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक ग्राहक से बिल्डर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
विरार, स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक ग्राहक से बिल्डर ने धोखाधड़ी किया है। जिसके बाद ग्राहक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद विरार पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पूर्व के फुलपाड़ा क्षेत्र का रहनेवाला रामजतन नामक व्यक्ति ने विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में रामजतन ने पुलिस को बताया है कि धीरेंद्र जयंतीलाल व्यास नामक बिल्डर ने मौजे शिवसाई बिल्डिंग, गांव मौजे 4 विरार, सर्वे नं. 74, हिस्सा नं. 02, विरार पूर्व स्थित रूम देने की बात कहकर 3 लाख रुपये ले लिया, लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी रूम नहीं दिया और न तो रुपये वापस कर रहा है। पुलिस उक्त मामले में बिल्डर के खिलाफ धारा 420 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।