Latest News

ठाणे : कोरोना काल में सेवा देने वाले डाक्टरों व कर्मचारियों का 3 माह का वेतन नहीं दिए जाने के मुद्दे पर महापौर नरेश म्हस्के ने तीखी नाराजगी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजू मुरुड़कर का कामकाज सबसे ख़राब है। स्थाई समिति सभापति संजय भोईर ने स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुरुड़कर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। बेविनार पर हुई मनपा की महासभा में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रस्ताव आते ही पीठासीन अधिकारी व महापौर म्हस्के ने कहा कि कोरोना काल में अपनी सेवा देने वाले डाक्टरों व वार्ड ब्वाय का 3 माह का वेतन नहीं मिला। वे लेखाधिकारी के पास वेतन के लिए वहां स्वास्थ्य अधिकारी ने फ़ाइल ही नहीं भेजा था। स्वास्थ्य अधिकारी मुरुड़कर का बहुत ही ख़राब कामकाज रहा है। उनसे स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी मांगने पर आभी तक नहीं दे पाए। इन्हें अपने विभाग की कोई जानकारी नहीं रहती है। मुझे दूसरे अधिकारी से जानकारी लेना पड़ता है। शिवसेना गट नेता दिलीप बारटक्के ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का भय फैलने लगा है। 50 - 60 लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। वर्ष 2012 से कुत्तों की नसबंदी बंद है। आवारा कुत्तों की समस्या मेरे प्रभाग में ही नहीं पूरे शहर में है। बंदरों का भी मुद्दा यह कहते हुए उठाया गया कि लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement