Latest News

नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत इलाके में सरकार के बिना अनुमति से रहने वाले 14 नाइजीरियन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई किया है। जानकारी के अनुसार मीरा-भाईंदर वसई विरार परिमंडल 03 के डीसीपी प्रशांत वांघुडे के मार्गदर्शन में तुलिंज पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कांबले, एपीआई साहूराज रनवरे, पालांडे, ए. पी. आई. दुसाने, सागर टिलेकर, अवघडे, पी.एस.आई. म्हस्के, दलवी, कोकाटे, पाटील आदि की पुलिस टीम ने मंगलवार की शाम 4 बजे के आसपास प्रगति नगर क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन अभियान चलाकर वीजा समाप्त, बिना पासपोर्ट व वीजा पेश किए देश में अनधिकृत रूप से रहने के आरोप में आंबे टिकेचुकु अगस्तीन (27), ओलोरोंडो देगी (30), मलाची ओगबोना नगोके (40), फ्रायडे इडोको चिनेचीवेंग (38), उचे जॉन इमेका (47), अलिराबाक़ी आयदा (27), इथेल नकोला यू (32),एनव्हेके खिस्तोफर ओंकोवो (44), ओकेके ओबिना केनेथे (33), ओकोरो लुके उकुउ (28), सरगंला अंबीट्रने (24), जेम्स चुकवाजी (54) और याओ अमिद (26) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement