Latest News

मुंबई : एक महिला से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर उससे करीब 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा डोंगरी पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता का नाम मर्सी ग्रेस है। वह डोंगरी इलाके में रहती हैं। फेसबुक के जरिए उनकी एक अज्ञात व्यक्ति से दोस्ती हुई, जो खुद को अमेरिका में कैप्टन बता रहा था। उस कथित कैप्टन ने मर्सी से फेसबुक मैसेंजर और कॉल पर दोस्ती की और भरोसा जीतने के बाद उनसे अफगानिस्तान में शॉपिंग मॉल बनाने के लिए नकद राशि से मदद करने की बात कही। मॉल से आमदनी होने पर उस राशि को लौटाने का वादा भी कैप्टन ने मर्सी से किया। इसी भरोसे के आधार पर कैप्टन ने मर्सी से समय-समय पर करीब 40 लाख रुपये विभिन्न बैंकों के जरिए जमा करवा लिए। 

पुलिस के अनुसार, कुछ समय पहले अचानक मर्सी का कैप्टन से संपर्क बंद हो गया और कैप्टन ने मर्सी के कॉल्स और संदेशों का जवाब भी देना बंद कर दिया। इसके बाद मर्सी को कैप्टन पर शक हुआ। उन्होंने डोंगरी पुलिस का रुख किया। सीनियर पीआई संदीप भगडिकर के नेतृत्व में पुलिस ने दिल्ली से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर उनसे कभी महंगे गिफ्ट के नाम पर, तो कभी मदद करने के नाम पर मोटी रकम ऐंठकर गायब हो जाया करते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम नीरज, साबिर, मनमोहन, चंदपाल, आसिफ, वसीम और जेम्स हैं। सभी दिल्ली के निवासी हैं। मामले की जांच जारी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement