मुंबई : 3 वार्ड में 8000 से ज्यादा मरीज
मुंबई : महानगर मुंबई में कोरोना किस तरह पैर पसार रहा है इसका पता इस बात से चलता है कि इसके 24 वार्डों में से 3 वार्ड में हर एक वार्ड में कोरोना मरीजों की संख्या 8000 पार कर गई है. इसमें जी-नॉर्थ वार्ड भी है जिसके अंतर्गत दादर, माहिम, धारावी क्षेत्र आते हैं. 8000 से अधिक मरीजों का आंकड़ा पार करने वाला के-पूर्व (अंधेरी पूर्व) पहला वार्ड था लेकिन अब पी-उत्तर वार्ड (मालाड) और जी-उत्तर वार्ड ने भी 8 हजार मरीजों के आंकडे़ को पार कर लिया है. मुंबई में चार वार्ड ऐसे भी हैं जिसमें 7500 से अधिक मरीज हैं. तीन दिनों से कोरोना मरीजों की जितनी तेजी से वृद्धि हो रही है, यही रफ्तार रही तो मुंबई में हालात फिर से बिगड़ सकते हैं. महाराष्ट्र में भी आए दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है.
आर-मध्य वार्ड (बोरीवली) में कोरोना मरीजों की वृद्धि दर सबसे ज्यादा 1.47% है, जबकि कांदिवली में 1 26%, आर-उत्तर (दहिसर) में 1.23% की दर से मरीजों की वृद्धि हो रही है. एच-पश्चिम (बांद्रा पश्चिम) में मरीजों की संख्या में फिर से वृद्धि देखी जा रही है. यहां पर 1.14%, ए-वार्ड कुलाबा में 1.11% और पी-दक्षिण वार्ड (गोरेगांव) में 1.01% की दर से मरीजों की वृद्धि हो रही है.
धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन दादर में मरीजों की संख्या पर काबू नहीं पाया जा सका है. धारावी माडल की खूब चर्चा हुई, लेकिन दादर में कोरोना कंट्रोल करने में बीएमसी अधिकारियों के पसीने क्यों छूट रहे हैं इस बोलने को कोई तैयार नहीं है. शनिवार को भी जी-उत्तर वार्ड में कोरोना के 57 मरीज मिले जिसमें दादर 30, माहिम 19 और धारावी में 8 मरीज थे. आर मध्य वार्ड बोरीवली में प्रतिदिन 100 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. एस वार्ड भांडूप का भी यही हाल है. के-पश्चिम (अंधेरी पश्चिम, जुहू), बोरीवली और कांदिवली में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक है.
शनिवार को मुंबई में 1432 कोरोना के नए मरीज मिले और 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है. यहाँ कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार 389 है जबकि 1 लाख 15 हजार 500 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुंबई में 7596 मरीज कोरोना से मर चुके हैं.