भिवंडी : डांस बार सहित डिस्को थेक, आर्केस्ट्रा, डीजे, लाइव बैंड पर प्रतिबंध
भिवंडी : ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने कड़क कदम उठाते हुए डांस बार, डिस्को थेक, आर्केस्ट्रा, डीजे लाइव, बैंड, सिनेमा हाल खोले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है. जिलाधिकारी के आदेश से भिवंडी ग्रामीण स्थित डांस बार,डिस्को थेक में जाकर मनोरंजन करने वाले हजारों मजनुओं के दिल पर सांप लोट गया है. गौरतलब हो कि, कोरोना वायरस से बचाव के लिए ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने भिवंडी तालुका अंतर्गत आने वाले सभी डांस बार, डिस्को थेक, आर्केस्ट्रा, डीजे, लाइव बैंड, सिनेमा हॉल को फौरन बंद किए जाने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी नार्वेकर के आदेश पर प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर व तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने ग्रामीण क्षेत्र स्थित सैकड़ों की तादाद में डांस बार डिस्को थेक, डीजे, लाइव बैंड के संचालकों को नोटिस जारी कर अगले आदेश तक बंद रखे जाने का फरमान जारी किया है. जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के आदेश से भिवंडी ग्रामीण में चलने वाले सैकड़ों डांस बारों, डिस्को थेक व डीजे संचालकों नें मनमसोसकर अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है.