कल्याण: KDMC मुख्यालय बंद बुधवार से कामकाज ठप्प
कल्याण: कोरोना के वायरस को फैलने के से रोकने के लिए कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका मुख्यालय बुधवार से अगली सूचना तक आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है जिससे कामकाज ठप्प हो गया है, मनपा मुख्यालय के मुख्य गेट पर एक बोर्ड लगा दिया गया है जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों के के मोबाइल नंबर एवं ई मेल आईडी लिखकर किसी काम के लिए एवं सूचना देने के लिए संबधित अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा गया है. भयंकर विषाणू वाले कोरोना से प्रभावित कल्याण में एक व्यक्ति मिलने से कल्याण में भी कोहराम मच गया है और इस भयंकर रोग का वायरस फैलने से रोकने के लिए प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रहा है. इसी के चलते आम नागरिकों के लिए मनपा मुख्यालय बंद कर दिया है और अपने काम काज के लिए मुख्यालय आने वाले नागरिकों को गेट के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है और सुरक्षा गार्ड गेट से वापस कर गेट पर लगे बोर्ड की तरफ इशारा कर देते है. गेट पर लगाए गए बोर्ड में मनपा के अधिकारियों के नाम और उनके मोबाइल नंबर के साथ ई मेल आईडी लिखी है, मनपा प्रशासन द्वारा नागरिकों से कहा गया है कि कहा गया है,किसी काम के लिए एवं सूचना देने के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।