महाराष्ट्र के आने वाले चुनाव में बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया
बीजेपी के 99 उम्मीदवारों की पहली सूची में एक भी मुसलमान उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है. हालांकि, अनुसूचित जाति के चार उम्मीदवार हैं और अनुसूचित जनजाति के छह उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.बीजेपी की पहली लिस्ट में 13 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. चिखली सीट से श्वेता विधाधर महाले, भोकर से श्रीजया अशोक चव्हाण, जिंतूर से मेघना बोर्डिकर, फुलंबरी से अनुराधाताई अतुल चव्हाण, नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश हिरे, कल्याण पूर्व से सुलभा कालु गायकवाड़, बेलापुर से मंदा विजय महात्रे, दहिसर से मनीषा अशोक चौधरी, गोरेगांव से विधा जयप्रकाश ठाकुर, पार्वती से माधुरी सतीश मिसाल, शेवगांव से मोनिका राजीव राजले,श्रीगोंडा से प्रतिभा पचपुते और कैज से नमिता मुंदड़ा का नाम है. पहली लिस्ट के मुताबिक, बीजेपी ने महाराष्ट्र में महिला वोटरों के साथ साथ महिला उम्मीदवारों पर भी अपना खासा भरोसा जताया है. यह कदम पार्टी की महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा संकेत है.
- नागपुर दक्षिण पश्चिम से पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस
- कामठी से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले
- जलगांव से संजय कूटे
- बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार
- कोथरुड (पुणे) से चंद्रकांत पाटील
- ठाणे से संजय केलकर
- नीलंगा से संभाजी नीलंगेकर