मरीन ड्राइव पर शख्स ने समंदर में लगा दी छलांग
मुंबई : मरीन ड्राइव पर बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति ने दौड़ते हुए समंदर में छलांग लगा दी। रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान शख्स ने दो बार समंदर में छलांग लगाई और बचावकर्मियों से हाथापाई भी की, लेकिन फायर ब्रिगेड की सूझबूझ और बहादुरी से उसकी जान बचा ली गई।
फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती रात की है। मरीन ड्राइव पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे। उसी दौरान अचानक एक शख्स दौड़ते हुए समंदर की ओर गया और देखते ही देखते पानी में छलांग लगा दी। समंदर में छलांग लगाने वाले व्यक्ति उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है। पुलिसकर्मी उसे रोकने के लिए तुरंत पीछे दौड़े, लेकिन वो अंधेरे में ओझल हो गया। घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई।