Latest News

   मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला में एक 14 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है. जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह आठ बजे के करीब की बताई जा रही है.मरने वालों में एक परिवार के दो सदस्य और उनका एक नौकर भी शामिल है. मृतकों की पहचान 74 वर्षीय चंद्रप्रकाश सोनी, 74 वर्षीय कांता सोनी और 42 वर्षीय नौकर के रूप में हुई है. मृतक दंपत्ति का बेटा विदेश में नौकरी करता है.


   बता दें कि मुंबई के अंधेरी इलाके लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के रिया पैलेस बिल्डिंग में दसवें फ्लोर पर आज सुबह 8 बजे के करीब अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस फ्लैट में बुजुर्ग दंपत्ति और उनका नौकरी बुरी तरह झुलस गए. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में चंद्रप्रकाश सोनी, कांता सोनी और उनका नौकर पेलुबेटा शामिल है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है.करीब 10 दिन पहले मुंबई के चेंबूर इलाके से भी आग लगने की घटना सामने आई थी. सिद्धार्थ कॉलोनी की एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई थी. जिससे परिवार के तीन बच्चों समेत सात लोगों की जलकर मौत हो गई थी. सुबहमंजिला इमारत में आग लग गई थी. जिससे परिवार के तीन बच्चों समेत सात लोगों की जलकर मौत हो गई थी. सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर आग लगी थी, जो ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान तक पहुंच गई थी. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने करीब 9 बजे तक आग पर काबू पाया. जिसके बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement