यवतमाल : 17 वर्षिय युवति पर जानलेवा हमला, हमलावर युवक ने कर ली खुदकुशी
यवतमाल : यवतमाल के आर्णी तहसील के येरमल हेटी गांव में 17 वर्षीय युवति पर जानलेवा हमला कर आरोपी युवक ने खुदकुशी कर लेने की घटना से हडकंप मच गया. सूत्रों के अनुसार आरोपी गोलू उर्फ अंकुश भारत चव्हाण का नाम है, वह गांव में घर में अकेली युवती के घर जाकर उसका मुंह पर हाथ रखकर तेजधार हथियार से उसके गले पर वार ढकेल दिया. घायल युवति की हालत गंभीर है. घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक घर का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकला था. दौरान पानी की बैरल वितरीत करनेवाला वक्रिेता युवति के घर पहुंचने पर बाहर से बंद दरवाजे की कडी खोला, तब लहूलूहान अवस्था में युवती गंभीर घायल अवस्था में दिखाई दी.
इस बारे में उसने परिवारवालों को जानकारी देने के पश्चात घायल युवती को यवतमाल के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां घायल युवति पर उपचार चल रहा है, घायल युवति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. जिसके पश्चता पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गए थे, दौरान केलझरा तांडा के पास कुएं में एक युवक का शव दिखाई दिया. आरोपी युवक ने युवति पर जानलेवा हमला करने के पश्चात खुद ने खुदकुशी कर ली. घायल युवति पुना में 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत है, वह होली त्यौहार पर अपने गांव आयी थी. इस मामले में आर्णी पुलिस जांच कर रहीं है.