Latest News

अमरावती : बाहरी राज्यों में सैर सपाटे के लिए घूमने गये टूरिस्ट अब कोरोना के डर से वापस लौट रहे है. जिले के अधिकांश लोग भी इन दिनों सैर सपाटे के लिए गये है, लेकिन अब यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस लौटने में ही भलाई मान रहे है. मनपा क्षेत्र में भी 45 टूरिस्ट शनिवार की सुबह वापस आये. जिसमें महानगरपालिका क्षेत्र के 36 तथा 9 लोग नगरपालिका क्षेत्रों के होने की जानकारी महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने दी है. कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने की जिम्मेदारी शासन बखुबी  निभा रहा है. अवकाश के दिन भी मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी ड़ा. विशाल काले, डा. राजूरकर ने सुबह से ही दौरा कर कितने लोग बाहरी राज्यों समेत विदेश से वापस लौटे इसकी जानकारी ली. सुबह 10 बजे पुलिस आयुक्तालय से 45 लोग केरल, कर्नाटक से वापिस आने की जानकारी विभाग को मिली.

जिसके पश्चात शहर में तीन जगहों पर बनाये गये आयसोलेशन विभाग में सभी के नाम और मोबाइल नंबर लेकर उनकी प्राथमिक जांच की गई. हालांकि इसमें कोई भी संदिग्ध नहीं होने की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी बाहरी राज्यों से सैर सपाटे पर निकले 4 यात्री अमरावती में वापस आये थे. जिनकी संख्या अब दिन ब दिन बढ़ने की संभावना भी विभाग द्वारा व्यक्त की जा रही है. महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब नागरिकों में जनजागृति पर जोर दिया जा रहा है. मनपा की शालाओं में भी बच्चों को कोरोना को लेकर जनजागृति की जा रही है. इसके अलावा सभी सफाइ ठेकेदार को भी शहर में अस्वच्छता दिखाई देने पर जूर्माना ठोंकने के निर्देश दिये. इसके अलावा सभी सफाई कर्मियों को भी कोरोना को लेकर जनजागृति करने के निर्देश दिये. जगह जगह फ्लैक्स, होर्डिंग के माध्यम से हाथों को अच्छी तरह से धोना, खांसते छिंकते समय रुमाल का इस्तेमाल करने समेत बच्चों को लेकर सावधानी बरतने की जनजागृति की जा रही है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement