Latest News

नागपुर : कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार के निर्देशानुसार नागपुर सिटी में भी स्विमिंग पूल, सिनेमाघरों और जिम को त्वरित प्रभाव से बंद कर दिया गया है, लेकिन जिम जाने वाले नागरिकों द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि जहां लोग व्यायाम कर अपने शरीर के इम्यूम सिस्टम को स्ट्रांग करने जाते हैं, उसे बंद करवा दिया गया और जहां लोग शराब पीने जाते हैं उन बारों को चालू ही रखा है. यह अजीबोगरीब कदम है. नियमित जिम जाने वाले एक युवक ने कहा कि जिम में एक साथ 10-12 लोग ही एक्सरसाइज करते हैं. इतनी भीड़ नहीं होती जितनी कि अन्य जगहों पर होती है. मसलन मॉल्स, सुपर मार्केट, बाजार, होटल्स, रेस्टारेंट आदि. जिम से अधिक इन स्थानों पर भीड़ होती है और सिटी के बार में तो भीड़ सुबह से देर रात तक उमड़ती है.

सिटी में सबसे अधिक बार हैं और सभी बार रोज ही फुल होते हैं. सुबह बार के खुलने के समय से लेकर तो देर रात बंद होते तक सैकड़ों लोग बारों में जाते हैं. यहां घंटों बैठते हैं. शाम 6 बजे के बाद तो बारों में बैठने की जगह तक नहीं होती ऐसे में कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा तो यहां भी हो सकता है. बार में जाने वाले लोगों में यह भी अफवाह है कि अल्कोहल पीने से कोरोना वायरस का असर नहीं होता जबकि डाक्टरों ने ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है. सजग नागरिकों का कहना है जिला प्रशासन ऐसे सभी स्थलों को एहतियात के तौर पर बंद रखने का कदम उठाएं जो कोरोना के दृष्टिकोण से घातक हो सकते हैं.

राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए पूरे सिटी में सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और स्विमिंग पूल शनिवार को बंद रहे. जिन्हें खबर नहीं थी वे मूवी देखने पहुंचे लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. वीकेंड होने के चलते अनेक लोगों को टाकीजों में आते और वापस लौटते देखा गया. यही हाल स्विमिंग पूलों का रहा. सिटी के सभी स्विमिंग पूल बंद कर दिये गए हैं. पूल के सदस्यों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. बताते चलें कि 31 मार्च तक जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमाघरों को बंद रखने का आदेश सरकार ने दिया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement