भिवंडी : लियो किड्स इंग्लिश स्कूल संचालक पति-पत्नी के खिलाफ गबन का मामला
भिवंडी : भागीदारी में स्कूल की शुरुआत कर संस्था के पैसे को अन्य खाते में जमा कर 85 लाख 95 लाख गबन किए जाने का आरोप संस्था के भागीदार मनोज ज्ञानचंद जैन द्वारा लियो किड् स स्कूल संचालक विकास जैन एवं उनकी पत्नी ललिता जैन पर लगाते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, नारपोली पुलिस स्टेशन के समीप विकास जैन ललिता जैन एवं मनोज जैन द्वारा संयुक्त भागीदारी में लिओ किड् स इंग्लिश हाईस्कूल खोला गया है. संस्था भागीदार मनोज ज्ञानचंद जैन का आरोप है कि, लिओ किड्स इंग्लिश स्कूल को भागीदारी में खोलने के बावजूद विकास जैन एवं उनकी पत्नी ललिता जैन ने संस्था खाते में जमा 85 लाख 95 हजार रुपये को अपने लियो इंफ्रा डेवलपर्स के एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया और अपने फायदे के लिए पैसे को खर्च किया.
शिकायतकर्ता मनोज जैन का आरोप है कि विकास जैन एवं उनकी पत्नी ललिता जैन ने संस्था केे साथ विश्वासघात, धोखाधड़ी एवं गबन किया है. मनोज जैन का आरोप है कि विकास जैन ने आगरी विद्यार्थी मंडल के नाम पर संस्था का बोगस कागजात बनाकर लियो किड् स प्राथमिक और माध्यमिक शाला की परमिशन शासन से लिया है जिसे फौरन रद्दद किया जान जरूरी है. शिकायत के बाद पुलिस ने विकास जैन उनकी पत्नी ललिता जैन के विरुद्ध भादंवि कलम 420, 406, 465, 467, 468, 471 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पाटिल कर रहे हैं.