Latest News

ठाणे : आगामी मानसून के दौरान जल जमाव व अन्य परेशानियों का सामना ठाणेकरों को न करना पड़े, इसके लिए मनपा प्रशासन अभी से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. इस संदर्भ में महापौर नरेश म्हस्के ने शुक्रवार को अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने तैयारियां का जायजा लेते हुए 5 मई तक सभी प्रभागों में स्थित नाला सफाई को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही नाला सफाई के जरूरी निविदा प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य संबंधित विभाग को दिया है. महापौर के कार्यालय में हुई इस बैठक में उप महापौर पल्लवी कदम, अतिरिक्त आयुक्त 2 समीर उन्हाले, उपायुक्त अशोक बुरपल्ले, नगर अभियंता रविंद्र खडताले, मुख्य लेखा व  ‍वित्त अधिकारी मनेष वाघीरकर, अतिरिक्त नगर अभियंता अर्जुन अहिरे, उपनगर अभियंता रामकृष्ण कोल्हे, घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के शंकर पाटोले सहित सभी प्रभाग समितियों के कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे.  

 इस दौरान महापौर ने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले ठाणे शहर के सभी प्रभाग में नाले की सफाई की जाती है, लेकिन इसके लिए प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करने में देरी होता रहा है. जिसके कारण नाला सफाई कराने में देरी होती थी और इसका सामना आम नागरिकों को करना पड़ता था. ऐसे में सभी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए. जिसमें नाला सफाई के लिए सभी प्रभाग समिति के पास से 15 मार्च तक संबंधित फाइल को 15 मार्च तक घन कचरा विभाग के पास पेश करने और 15 अप्रैल तक निविदा प्रक्रिया पूरा करने जैसे निर्णय का समावेश है. साल में दो बार नाला सफाई करने के लिए बजट में निधि का प्रावधान करने का आदेश इस बैठक के दौरान महापौर नरेश म्हस्के ने आदेश दिया कि शहर में नालों की संख्या को देखते और प्रति मानसून के दौरान शहर के विभिन्न परिसरों में होने वाले जल जमाव से बचने के लिए वर्ष में दो बार नाला सफाई कराने के लिए आगामी सालाना बजट में निधि का प्रावधान करने का आदेश मुख्य लेखाधिकारी को दिया. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement