भिवंडी : व्यापारी को धमका कर 7 लाख रुपए हफ्ता मांगने वाला गिरफ्तार
भिवंडी : शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत साजिदा मंजिल गुलजार नगर निवासी औषधि व्यापारी को धमकाकर 7 लाख रुपए की डिमांड करने वाले हफ्ताखोर इरफान फजलुर रहमान को 2 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ शांतिनगर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गुलजार नगर स्थित साजिदा मंजिल निवासी औषधि व्यापारी वदिउज्जमान अली हसन खान का गोदाम रहिवासी इमारत में है. इमारत की तीसरी मंजिल अवैध होने की शिकायत पर मनपा ने तीसरी मंजिल को तोड़ दिया है.
पुलिस के अनुसार इमारत अवैध होने की धौंस व औषध दुकान को मनपा से तोड़े जाने की धमकी देकर कुछ समय पूर्व आरोपी इरफान फजलुर्रहमान (49) ने व्यापारी खान से 7 लाख रुपए की डिमांड किया. जिसमें 30 हजार रुपए खान ने इरफान के सहयोगी इम्तियाज जोखू को दे दिया. कुछ समय के बाद इरफान ने फिर व्यवसायी शेख को अंडरवर्ल्ड से पहचान व जान से मारने की धमकी देकर पुनः 5 लाख की डिमांड की. जिस पर दोनों पक्षों में पहली किस्त की रूप में 2 लाख रुपये देना तय हुआ था.
हफ्ताखोरी की शिकायत के बाद राजकुमार शिंदे के आदेश पर एसीपी नितिन कौसडीकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा, पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल, किरण कुमार कबाड़ी की टीम नें जाल बिछाकर हफ्ताखोर इरफान फजलुर्रहमान को कोटाला मस्जिद बंगालपुरा के पास बुलाया और वदिउज्जमान खान को 2 लाख रुपये का बंडल देने को कहा. पुलिस ने इरफान फजलुर्रहमान को व्यवसायी से रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया है. पुलिस उक्त मामले में लिप्त तन्वीर डाबर उर्फ खंडनीबाज, इम्तियाज जोखू, शाफ मोमिन की तलाश कर रही है. मामले की तहकीकात पुलिस निरीक्षक किरण कुमार कबाड़ी कर रहे हैं.