भिवंडी : मनपा में 57 करोड़ की टैक्स वसूली
भिवंडी : भिवंडी मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के आदेश एवं कर मूल्यांकन उपायुक्त वंदना गुल्वे के मार्गदर्शन में 10 दिसंबर 2019 से शुरू अभय योजना के दौरान मनपा कर्मियों द्वारा 57 करोड़ की वसूली की गई है. टैक्स वसूली में जुटे मनपा कर्मियों द्वारा 1272 बकायेदारों की प्रॉपर्टी सील कर ताला ठोंक दिया गया है और इमारतों में लगे हुए 3028 नल विखंडित कर दिए गए हैं. मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर एवं कर मूल्यांकन उपायुक्त वंदना गुल्वे ने अभय योजना का लाभ उठाएं जाने की खातिर टैक्स बकायेदारों से 30 मार्च तक बकाया टैक्स जमा कर ब्याज में 100% छूट लेने का आह्वान किया है.
गौरतलब है कि भिवंडी मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के आदेश पर 10 दिसंबर 2019 से अभय योजना शुरू की है. भिवंडी मनपा का शहरवासियों पर टैक्स का करीब 350 करोड़ रुपया बकाया है. मनपा प्रशासन द्वारा बकायेदारों की व्याज माफी सहूलियत हेतु 10 दिसंबर से शुरू अभय योजना मार्च 30 तक चलेगी. मनपा प्रशासन ने अभय योजना की अवधि में 100 करोड़ बकाया टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है. मनपा कर मूल्यांकन उपायुक्त वंदना गुल्वे द्वारा करीब 200 कर्मियों को वसूली में लगाया गया है. बकाया टैक्स वसूली में जुटे मनपा कर्मियों की टीम घर, दुकान, कारखाना आदि में जाकर बकाया टैक्स वसूली में जुटी है. मनपा सहायक आयुक्त सुनील भालेराव एवं दिलीप खाने सहित वार्ड अधिकारियों की टीम द्वारा वर्षों से मनपा टैक्स न चुकाने वाले बकाएदारों की 1272 बकायेदारों की प्रॉपर्टी जब्त कर गेट में ताला जड़ दिया है व 3028 नल कनेक्शन विखंडित कर जलापूर्ति बंद कर दिया है. मनपा उपायुक्त गुल्वे ने चेतावनी दी है कि बकाया टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा.