नीलाम नहीं हुई इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टी, फिर से लगेगी बोली
मुंबई : मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची से प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर पिछले एक महीने में कुछ राजनेता से लेकर बड़े व्यापारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में आ चुके हैं। लेकिन जब उसकी कई पुरानी संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार को मुंबई में शुरू हुई, तो किसी ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। मंगलवार को उसके सांताक्रूज पश्चिम स्थित दो फ्लैट की बोली लगाई गई थी, लेकिन कोई इन्हें खरीदने ही नहीं आया। मिल्टन अपार्टमेंट्स में स्थित दोनों फ्लैट 1245 वर्ग फीट में फैले हुए हैं। इनकी नीलामी का रिजर्व प्राइस 3.45 करोड़ रुपये रखा गया था। जांच एजेंसियों को लगता है कि यह रकम बहुत ज्यादा थी, इसलिए लोगों ने शायद खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
सूत्रों के अनुसार, अब फिर से नई रिजर्व प्राइस तय की जाएगी और उसके बाद अखबारों में नया विज्ञापन दिया जाएगा। वैसे, कुछ साल पहले मिर्ची का मध्य प्रदेश स्थित एक बंगला 6 करोड़ रुपये में बिका था। इसीलिए कुछ लोगों का कहना है कि संभव है मंगलवार को उसकी मुंबई वाली प्रॉपर्टी न बिकने की वजह कुछ और भी हो। इतिहास गवाह है कि अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी लोग सरगनाओं के डर और कानूनी झमेलों से बचने के लिए भी नहीं खरीदते हैं। दाऊद की मुंबई में कुछ संपत्तियों की कई बार नीलामी हुई। प्रारंभ में किसी ने दिलचस्पी नहीं ली, लेकिन बाद में कुछ ट्रस्ट प्रबंधन की तरफ से यह संपत्तियां खरीदी गईं। कई पुलिस वाले जब-तब यह सलाह देते रहे हैं कि अंडरवर्ल्ड की ऐसी संपत्तियों को सरकार को नीलाम न करके वहां सरकारी दफ्तर बना लेने चाहिए।