होटल से बाहर नहीं निकले कांग्रेस विधायक, दिनभर महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर नजर रही
जयपुर. महाराष्ट्र में सियासी दांवपेंच चरम पर है। इसका रोमांच देखने के लिए सोमवार को कांग्रेस के 40 विधायक दिल्ली रोड स्थित रिजॉर्ट से बाहर नहीं निकले। पूरे खेल को विधायक टीवी के जरिए बारीकी से देखते रहे और अपनी राय भी केंद्रीय नेतृत्व को देते रहे, जिससे पार्टी को भविष्य में कोई नुकसान न होने पाए। इस दौरान विधायकों से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मिलते रहे। शाम को सीएम गहलोत ने अपने आवास पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सम्मान में भोज दिया, जिसमें महाराष्ट्र के विधायक भी शामिल हुए।
पूरे दिन विधायक भी अपने कमरों में टीवी पर टकटकी लगाए सियासी घटनाक्रम पर नजर बनाए रहे। सोमवार को सैरसपाटा नहीं किया। हालांकि, सीएम गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत कई कांग्रेस नेता पूरे दिन विधायकों से मिलने के लिए पहुंचते रहे। दिल्ली से भी दिनभर फोन कॉल आते रहे। कांग्रेस ने हाॅर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए अपने विधायकों को जयपुर में शिफ्ट किया था, लेकिन भाजपा की ओर से सरकार न बनाने का ऐलान करने के बाद स्थितियां बिल्कुल अलग हो गई हैं। सरकार में शामिल होने और न होने को लेकर पार्टी के भीतर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर पार्टी और विधायकों के भीतर एक राय नहीं बन रही, जिसे देखते हुए विधायकों ने भी सोमवार को शहर और आसपास के इलाकों में सैरसपाटा नहीं किया। सीधे रात को मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिभा पाटिल के सम्मान में दिए गए भोज में शामिल होने के लिए विधायक बस से आए। इन्हें भारी सुरक्षा में लाया गया।
डिनर में राजस्थानी के अलावा महाराष्ट्र का खाना भी परोसा गया। इस दौरान महाराष्ट्र की सियासत को लेकर भी विधायक से लेकर दोनों राज्य के सीएम, पूर्व राष्ट्रपति के बीच चर्चा हुई। मौजूदा स्थिति में कांग्रेस का क्या स्टैंड होना चाहिए इसको लेकर भी दिग्गजों ने आपस में बातचीत की। डिनर में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित प्रदेश के तमाम मंत्री और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। उधर, साेमवार काे दिन में विधायकाें से मिलने वालाें में आरसीएस के अध्यक्ष वैभव गहलाेत, विधायक रफीक खान, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठाैड़ आदि शामिल रहे।
महाराष्ट्र के सियासी तापमान को माप रहे सीएम गहलोत के तीन सिपहसालार
सीएम अशाेक गहलाेत के तीन ऐसे सिपहसालार रहे, जिन्हाेंने महाराष्ट्र के 40 विधायकों की मेहमानबाजी का जिम्मा पहले दिन से ही संभाल रखा। पिछले चार दिन से ये नेता रिजॉर्ट में ही जमे हुए हैं।
महेश जोशी : पहले दिन से ही मुख्यसचेतक और हवामहल के विधायक महेश जोशी विधायकों का इंतजाम करने में लगे हुए हैं। सुबह से लेकर रात तक रिजार्ट में ही रहते हैं। कौन-कौन रिजार्ट में आ रहा और कौन जा रहा है। हर एक नजर पर जोशी की नजर टिकी रहती हैं।
रघु शर्मा : स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा शुक्रवार को शाम एयरपोर्ट से ही विधायकों के साथ है। शर्मा विधायकों के लिए व्यवस्थाएं करने में लगे हुए है। कुछ विधायकों को अपने गृह जिले अजमेर भी घुमाया।
सुभाष गर्ग : सीएम के करीबी सुभाष गर्ग सोमवार को महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं को विशेष विमान से दिल्ली लेकर गए। सीएम ने उन्हें यह विशेष जिम्मेदारी दी थी।