Latest News

मुंबई : मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दुबई से आए यात्री के पास से 23 लाख 15 हजार रुपये का सोना बरामद किया है। इस वर्ष CISF मुंबई एयरपोर्ट से 2 करोड रुपये से अधक का सोना जब्त कर चुकी है। CISF प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने अनुसार, सोने की तस्करी के आरोप में भारतीय नागरिक मुबशीर कोलकरण को हिरासत में लिया गया है। मुबशीर एयर इंडिया की विमान संख्या एआई-984 से दुबई से मुंबई आया था। स्पाइस जेट के विमान संख्या एसजी-6361 से कोयंबटूर जाने के फिराक में था। विमान में सवार होने से पहले यात्री के हैंड बैग की स्क्रीनिंग के दौरान अधिकारियों को संदेहास्पद वस्तु नजर आई। बैग की सघन जांच में 670 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसका बाजार मूल्य 23 लाख 15 हजार रुपये आंका गया है। पूछताछ में यात्री इतने सोने के साथ सफर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement