Latest News

मुंबई : मुंबईमेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने शीतलादेवी स्टेशन बॉक्स में हो रहे रिसाव को रोक दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, स्टेशन बॉक्स में पानी का रिसाव हो रहा था। इस वजह से माहिम स्थित लक्ष्मी निवास इमारत में दरारें आ गई हैं। मेट्रो 3 के निर्माण के दौरान पहली बार किसी इमारत में दरारें पड़ने का मामला सामने आया है। इमारत में दरारें पड़ने के बाद भी लोग घर खाली करने के लिए तैयार नहीं हैं। लक्ष्मी निवास में 22 घर और कुछ दुकाने हैं। दरारें पड़ने के बाद लोग आनन-फानन में घर से बाहर निकल आए थे। सोमवर को कुछ लोग दोबारा इमारत में रहने चले गए हैं। इमारत की कुछ दुकानें भी खुली नजर आईं। मामला सामने आने के बाद MMRCL ने इमारत का स्ट्रक्चर ऑडिट करने का निर्णय लिया है। MMRCL के अनुसार, दो दिनों में स्ट्रक्चर ऑडिट की रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर इमारत की मरम्मत की जाएगी। मुंबई में कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज के बीच 33 किलोमीटर लंबा मेट्रो का भूमिगत मार्ग तैयार किया जा रहा है। MMRCL के अनुसार, कॉन्ट्रेक्टर द्वारा इमारत में रहने वाले सभी परिवारों के लिए होटल में अस्थाई तौर पर रहने की व्यवस्था की गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement