हनी ट्रैप से करोड़ों कमाए
भोपाल, मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले की जांच में जुटी विशेष टीम (एसआईटी) ने गुरुवार को मामले की मुख्य आरोपित श्वेता विजय जैन के भोपाल स्थित आईसीआआईसीआई बैंक के लॉकर को खुलवाया, जिसमें टीम को ४७ लाख रुपए की नगदी और ३७ लाख रुपए के गहने बरामद हुए। टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी।
गौरतलब है कि इस हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं को इंदौर और भोपाल से गिरफ्तार किया था, जिनमें श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा सोनी, आरती दयाल और मोनिका यादव शामिल हैं। पांच आरोपित फिलहाल न्यायिक हिरासत में इंदौर की जेल में हैं। मामले की मास्टरमाइंड श्वेता विजय जैन है, जिसने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर नेताओं-अधिकारियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनसे करोड़ों की वसूली की। इस मामले की जांच पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रही है। एसआईटी की टीम गुरुवार को सुबह श्वेता को लेकर इंदौर से भोपाल पहुंची और यहां प्रभात चौराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक का लॉकर खुलवाया गया। लॉकर को देखकर एसआईटी के अधिकारियों की आंखें खुली की खुलीं रह गई, क्योंकि वह नोटों की गड्डियों और गहनों से भरा हुआ था।