Latest News

उल्हासनगर, उल्हासनगर में इन दिनों गुंडों का आतंक बढ़ गया है। हिललाइन व मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई दो अलग-अलग घटना में वैंâची व चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पहली घटना में शराब पीने से मना करने पर कारखाना मालिक का वैंâची से कत्ल कर दिया गया जबकि दूसरी घटना छिनैती की है।
उल्हासनगर वैंâप नंबर-५, ओटी सेक्शन में कमलेश कुकरेजा की दुकान है, उसमें दिलीप कुशवाहा जीन्स कटिंग का काम करते थे। दीपनारायण मौर्या ने हिललाइन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि २२ अक्टूबर को दिलीप के कारखाने में ४ लोग नशा करने आए थे। दिलीप के मना करने पर वे लोग झगड़ा करने लगे। इतने में उन्होंने जीन्स कटिंग की वैंâची से दिलीप पर वार किया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हिललाइन पुलिस स्टेशन के क्राइम विभाग के पुलिस निरीक्षक एमके खंदारे मामले की जांच करने में लगे हैं। खंदारे का मानना है कि जल्द ही हमलावर गिरफ्तार होंगे।
उसी प्रकार दूसरी घटना उल्हासनगर कैंप नंबर-३, शांतिनगर की है। राकेश कुमार राम ने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके दोस्त राकेश रामजीनेश राम दोनों पैदल आ रहे थे। रास्ते में अतुल उर्फ बाबू हरबंस यादव (१९) व खंडू उर्फ कालू रमेश शिंदे (१९) ने मोबाइल व रुपए मांगे। राकेश ने विरोध किया तो अतुल ने अपने पास रखे चाकू से वार कर दिया। शिकायत के बाद मध्यवर्ती पुलिस ने दोनों को बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement