Latest News

मुंबई, पीएमसी बैंक के साथ 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार एचडीआईएल प्रवर्तक राकेश वाधवन और उनके बेटे सारंग को एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राकेश वाधवन तथा उनके बेटे सारंग को हिरासत अवधि खत्म होने के बाद विशेष पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) अदालत के समक्ष पेश किया। केंद्रीय एजेंसी की ओर से दोनों की हिरासत नहीं मांगने पर अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पीएमसी बैंक में 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने के आरोप में वाधवन और उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया था।.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement