पिछली बार से दोगुना, जोगेश्वरी टॉप पर नोटा!
मुंबई, विधानसभा चुनाव का परिणाम कल आ गया। इस चुनाव में उम्मीदवारों की जीत-हार का अंतर जहां बढ़ा है, वहीं नोटा का भी इस्तेमाल पिछली बार की अपेक्षा दोगुना हुआ है। ऐन चुनाव के मौके पर आरे में पेड़ों की कटाई, पीएमसी बैंक का डूब जाना जैसे मुद्दे नोटा के इजाफे का महत्वपूर्ण कारण बने हैं। इसके अलावा युवा वर्ग खुद को स्मार्ट बताने के चक्कर में भी नोटा का इस्तेमाल किया है। मुंबई में इस बार १ लाख ३७ हजार से अधिक लोगों ने सरकार चुनने की बजाय खोटा-खोटा नोटा का इस्तेमाल किया है।
बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में कुछ ने नाराजगी में तो कुछ ने अपनी ओवरस्मार्टनेस दिखाने के लिए किसी को वोट न देते हुए नोटा का बटन दबाया है। मुंबई की ३६ विधानसभा सीटों में इस बार जमकर नोटा का उपयोग हुआ है। २०१४ में हुए विधानसभा चुनाव में मुंबई में ६५ हजार ७३५ लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था जबकि इस बार नोटा का इस्तेमाल करनेवालों के आंकड़ों में पिछले बार की तुलना में ५० फीसदी से अभी अधिक इजाफा हुआ है। इस बार मुंबई के जोगेश्वरी में सबसे अधिक १२,००९ नोटा वोट पड़े हैं जबकि १०,०९२ नोटा वोट के साथ बोरीवली दूसरे स्थान पर रहा। मलबार हिल में भी ५,३७० नोटा मत पड़े हैं।