छगन भुजबल को शिवसेना में नो इंट्री : शिवसेना पक्षप्रुमख उद्धव ठाकरे
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के शिवसेना में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। शिवसेना ने भुजबल के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध को संज्ञान में लेते हुए शिवसेना पक्षप्रुमख उद्धव ठाकरे ने भरोसा दिलाया है कि भुजबल के लिए शिवसेना के सभी दरवाजे बंद है। महाराष्ट्र की सियासत में कई दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था कि भुजबल शिवसेना में फिर से घर वापसी करनेवाले हैं। हालांकि भुजबल सहित एनसीपी के आला नेताओं ने इसे महज अफवाह करार दिया था।
शिवसेना खेमे पर गौर करें तो शिवसैनिक भुजबल को फिर से पार्टी शामिल करने को लेकर असंतुष्ट हैं। उद्धव ठाकरे ने नाशिक के पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया है कि भुजबल को संगठन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बताया जाता है कि बीते शनिवार को उद्धव के आवास मातोश्री पर नाशिक के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और सांसद के साथ अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में भुजबल को पार्टी में शामिल करने को लेकर विरोध जताया गया। भुजबल को पार्टी में शामिल करने पर संगठन को होनेवाले फायदे और नुकसान पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी विरोधियों ने आपत्ति जताई कि भुजबल द्वारा दिए गए जम्म हम अभी तक भूले नहीं हैं। आखिरकार उद्धव ने भरोसा दिलाया कि भुजबल के लिए पार्टी के सभी दरवाजे बंद हैं।