Latest News

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियशिप में शनिवार को मैन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में भारत के बी साई प्रणीत हार गए। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंतो मोमोता ने आसानी से 21-13, 21-8 से हरा दिया। प्रणीत 36 साल बाद पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। पिछली बार प्रकाश पादुकोण के 1983 में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

प्रकाश और प्रणीत के अलावा कोई अन्य पुरुष खिलाड़ी पदक नहीं जीत सका।पुरुष सेमीफाइनल में प्रणीत दोनों गेम में अंक जीतने की शुरुआत करने के बावजूद जापानी खिलाड़ी के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए। प्रणीत ने 42 मिनट में यह मुकाबला गंवाया। इस हार के बाद 19वीं रैंकिंग के प्रणीत का मोमोता के खिलाफ 2-4 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। प्रणीत ने पहले गेम में 2-0 की बढ़त बनाई थी प्रणीत ने पहले गेम में 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद वह पिछड़ते रहे। पहले गेम में प्रणीत ने पहले 10 अंक तक संघर्ष किया, लेकिन मोमोता ने 15-10 की बढ़त बनने के बाद यह गेम 21-13 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी प्रणीत ने पहला अंक लिया, लेकिन मोमोता ने लगातार आठ अंक लेकर 9-2 की बढ़त बना ली। प्रमोमोता ने 21-8 से यह गेम जीतकर फाइनल में जगह बना ली।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement