Latest News

मुंबई : दुकानदारों, खुदरा व्‍यापारियों और स्‍व-रोजगार करने वालों के लिए पेंशन योजना की घोषणा का मुंबई के कारोबारियों और विविध व्यापारिक संगठनों ने मिठाइयां बांटकर स्वागत किया है। मोदी सरकार के इस निर्णय से देशभर के 3 करोड़ खुदरा व्यापारी और दुकानदारों को फायदा होगा।
योजना क्या है:
दुकानदारों, खुदरा व्‍यापारियों और स्‍व-रोजगार करने वाले लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये की न्‍यूनतम मासिक पेंशन मिलेगी। यह योजना स्वैच्छिक घोषणा पर आधारित है और बैंक खातों के अलावा किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक व्यक्ति देशभर में 3,25,000 से अधिक साझा सेवा केंद्रों पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार पंजीकृत व्यक्ति के खाते में समान राशि का योगदान करेगी। उदाहरण के लिए, यदि 29 वर्ष का व्यक्ति मासिक 100 रुपये का भुगतान कर रहा है, तो केंद्र सरकार उनके पेंशन खाते के लिए हर महीने केवल उसी राशि का भुगतान करेगी।
मुंबई के संगठन करते रहे हैं मांग
मोदी सरकार ने अपने दूसरे टर्म का कार्यकाल संभालते ही पहले ही कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया। मुंबई के अलग-अलग व्यापारिक संगठन फेडरेशन आफ असोसिएशन आफ महाराष्ट्र (फैम), भारत मर्चेंट चेंबर, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, मुंबई महानगर विभाग, खाद्य तेल व्यापारी असोसिएशन, महाराष्ट्र जैसे अन्य संगठन पेंशन की मांग करते रहे थे। मोदी सरकार के इस निर्णय का सभी संस्थाओं ने स्वागत किया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement