Latest News

नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच में एक 16 साल के बच्चे की मौत PUBG गेम खेलने से हो गई. बच्चे के पिता हारून राशिद कुरेशी के मुताबिक, उनका बेटा फुरकान लगातार 6 घंटे से मोबाइल पर PUBG गेम खेल रहा था. मरने से पहले वो चिल्लाने लगा कि ब्लास्ट कर, ब्लास्ट कर और उसकी मौत हो गई. अस्पताल भी ले गए थे लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि इसके दिमाग पर जोर पड़ने से मौत हो गई.
फुरकान की मौत उसकी छोटी बहन फ़िज़ा के सामने ही हुई. फ़िज़ा ने रोते हुए बताया कि PUBG खेलने से उसके भाई की मौत हुई है. वो मरने से पहले जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि अयान तूने मुझे मरवा दिया मैं हार गया, अब तेरे साथ नहीं खेलूंगा.
वहीं इस मामले में नीमच के ह्रदय रोग चिकित्सक डॉ अशोक जैन का कहना है कि गेम खेलते खेलते बच्चे अपने आपको उससे कनेक्ट कर लेते हैं और अत्यधिक एक्साइटमेंट में अक्सर कार्डिएक अरेस्ट का शिकार हो जाते हैं. बच्चे को इन्हीं के पास लाया गया था. डॉ जैन ने अपील भी की है कि बच्चों को ऐसे गेम से दूर रखना चाहिए.
मृतक फुरकान के भाई मो. हाशिम ने बताया कि PUBG गेम का एक नशा से रहता है, जिसे लोग 18 घंटे तक खेलते हैं. इसे खेलते वक्त कुछ भी ध्यान नहीं रहता. हर खेलने वाले कि एक ही ज़िद होती हैं कि उसे हर हाल में गेम जितना ही है. मैं भी PUBG खेलता था लेकिन मेरे भाई की मौत के बाद मैंने डिलीट कर दिया.
फुरकान कुरेशी 16 साल का था और नसीराबाद के केंद्रीय विद्यालय में 12वीं का छात्र था. वो अपने परिवार के साथ नीमच एक सगाई के कार्यक्रम में आया था. फुरकान का परिवार भी पहले नीमच में रहता था. फुरकान बहुत एक्टिव बच्चा था. घर में खुशियों का मौहाल मातम में बदल गया.
फुरकान 25 मई को रात 2 बजे तक PUBG खेलता रहा. फिर 26 की सुबह वह उठा, खाना खाया और लगातार 6 बजे तक PUBG खेलता रहा.



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement