छात्रों को भड़काने और वर्षा गायकवाड के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर विकास पाठक पर केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर धरावी में राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के पास सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने के लिए यूट्यूबर विकास फाटक ने छात्रों को उसकाया, अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
पुलिस को खबर मिली थी कि, 'हिन्दुस्तानी भाऊ' उर्फ विकास फाटक ने छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा के विरोध प्रदर्शन के लिए धरावी इलाके में जमा होने की अपील की थी. पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया सबूत हैं कि फाटक ने ही धरावी में अशोक मिल नाका के पास छात्रों को इकट्ठा होने की अपील की थी.
सड़कों पर फूट रहा है छात्रों का गुस्सा: गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर पहले मुंबई में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद पुणे, नागपुर, औरंगाबाद में भी छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे.
पुलिस ने किया बल प्रयोग: गौरतलब है कि छात्रों का गुस्सा थंडा नहीं हुआ है. दरअसल, शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्होंने हल्का ही बल प्रयोग किया था. लेकिन इससे छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया है.
पुलिस ने विकास फाटक को छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है। दरअसल, महाराष्ट्र के कई इलाकों में सोमवार को 10 वीं और 12 वीं के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने और ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग की थी। आरोप है कि फाटक ने छात्रों को सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उकसाया था। इन छात्रों ने मुंबई की धारावी में स्थित राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के बंगले का घेराव किया था। सैकड़ों की तादाद में जमा हुए छात्र-छात्राओं की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। मामले में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश दिए थे।