Latest News

मुंबई, नए साल यानी जनवरी २०२२ तक मध्य रेलवे की पांचवीं और छठी लाइन पूरी तरह से शुरू हो जाएंगी। मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन द्वारा इस परियोजना के लिए अंतिम चरण का काम किया जा रहा है। मध्य रेलवे ने निर्धारित दिनों में ब्लॉक की मंजूरी दे दी हैं। हालांकि पिछले कुछ रविवार से ही इस परियोजना के लिए नए कॉरिडोर को पुराने ट्रैक से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। अब जल्द ही बड़े ब्लॉक लिए जाएंगे, जिसमें ३६ घंटों और ७२ घंटों के ब्लॉक भी शामिल हैं। एमआरवीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि अग्रवाल ने बताया कि ब्लॉक्स के लिए वैâलेंडर तैयार है। काम हो रहा है और १६ जनवरी २०२२ को इस परियोजना के लिए अंतिम ब्लॉक भी खत्म हो जाएगा।
किसी भी नई लाइन या यात्री से जुड़े रेलवे के नए ऑपरेशनल प्रोजेक्ट की अंतिम जांच कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) द्वारा की जाती है। सीएसआर द्वारा अंतिम पैâसला लेने के बाद ही यात्रियों के लिए सेवाएं शुरू की जाती हैं। रवि अग्रवाल ने बताया कि पांचवीं-छठी लाइन का काम चरणबद्ध तरीके से हो रहा है और इसके साथ ही सीआरएस की जांच भी चल रही है। व्यवस्था कुछ ऐसी की गई है कि पूरा काम होने के साथ ही जांच का काम भी हो जाएगा और लाइन यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी।
नई लाइन के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कल्याण तक एक स्वतंत्र मार्ग तैयार हो जाएगा। इससे उपनगरीय ट्रेनों की परिचालन क्षमता बढ़ेगी। रेलवे का अनुमान है करीब १०० अतिरिक्त सेवाएं चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसमें ज्यादातर एसी लोकल की सेवाओं को शामिल करने का मौका मिलेगा। इस दौरान रेलवे को लेवल क्रॉसिंग गेट भी बंद करने हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement