Latest News

मुंबई, कोरोना जैसी घातक महामारी की दो लहरों को सफलतापूर्वक नियंत्रित करनेवाली मुंबई मनपा पहली बार कैंसर केयर सेंटर शुरू करने जा रही है। इसमें केमोथेरेपी, मैमोग्राफी, सोनोग्राफी, डेटा विश्लेषण, ब्रेकीथेरेपी, प्रोटॉन थेरेपी सहित अत्याधुनिक कैंसर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बताया गया है कि यह पद्धति शरीर में स्थित केवल कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करेगी। योजना के लिए मुंबई में जगह आवंटित कर क्रियान्वयन के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी।
मनपा के चार प्रमुख अस्पतालों सहित १६ उपनगरीय अस्पतालों, प्रसूति अस्पतालों, दवाखानों के माध्यम से गरीबों को मुफ्त इलाज मिलता है। हालांकि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के इलाज के लिए मनपा के अस्पतालों में बड़ी संख्या में सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए गरीब रोगियों को इस उपचार के लिए निजी या उपलब्ध संस्थानों की अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं का सहारा लेना पड़ता है। इसके चलते उन्हें भारी रकम भी खर्च करनी पड़ती है। दूसरी तरफ यहां प्रतीक्षा सूची के चलते मरीज की स्थिति और बिगड़ जाती है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मनपा ने स्वत: का कैंसर सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। तीन एकड़ में तैयार किए जाने वाले इस परियोजना पर सौ करोड़ रुपए और सलाहकार नियुक्ति पर २.८० करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव मंजूरी के लिए स्थाई समिति की बैठक में लाया जाएगा।
मनपा के कैंसर केयर सेंटर में गरीबों को सस्ती दरों पर इलाज मिलेगा। कैंसर के लिए सबसे उन्नत और प्रभावी उपचार प्रोटॉन थेरेपी है। थेरेपी में दवा की कम खुराक देकर कैंसर की अधिकाधिक कोशिकाओं को नष्ट किया जाएगा। साथ ही केमोथेरेपी के सभी दुष्परिणामों को दूर कर शरीर की अन्य कोशिकाओं को आसानी से बचाया जा सकेगा। बताया गया है कि प्रोटॉन थेरेपी अत्याधुनिक और प्रभावी उपचार पद्धति है।
 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement