माथाडी कामगारों का हुआ टीकाकरण!
भायंदर, शिवसेना के प्रयासों से मीरा- भायंदर शहर के करीब २०० माथाडी कामगारों व उनके परिवारों को कोविशील्ड की पहली डोज गुरुवार को मां मीनाताई बालासाहेब ठाकरे सभागृह में दी गई। शहर के सभी माथाडी कामगारों व उनके परिवारों को कोविड टीकाकरण दिए जाने की मांग शिवसेना मीरा-भायंदर ठाणे उप जिला प्रमुख व सातारा के माण विधानसभा क्षेत्र के संपर्क प्रमुख शंकर विरकर ने मीरा-भायंदर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले से की थी। विरकर ने आयुक्त को बताया था कि माथाडी कामगार भी अपने दैनिक कामकाज के दौरान प्रतिदिन कई लोगों के संपर्क में आते हैं, इसलिए उनके सामूहिक टीकाकरण की व्यवस्था मनपा द्वारा की जाए। विरकर की मांग पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त ढोले ने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण के आदेश दिए थे। इसके लिए आयुक्त ढोले व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. अंजलि पाटील व डॉ.अस्मिता बारसकर समेत सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का युवासैनिक आकांक्षा शंकर विरकर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशांत धोंडे, प्रकाश मोरे (उपशहर प्रमुख), सुनील भामरे (उपविभागप्रमुख), गोपाल वैष्णव (सचिव शहर युवासेना) आदि उपस्थित थे।