पुलिस व मोटरमैन की सूझ-बूझ से बची महिला की जान
वसई, मुंबई में लोकल के सामने कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। ऐसा ही एक वाकया वसई रोड रेलवे स्टेशन पर हुआ। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंच जाने से महिला की जान बच गई। मोटरमैन ने भी लोकल को समय पर रोक दिया, जिससे दुर्घटना टल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कल रविवार सुबह १०.०१ बजे की है। बताया गया कि महिला की मानसिक दशा ठीक नहीं थी। लोकल ट्रेन को आते देख वह अचानक रेलवे लाइन के बीच आकर खड़ी हो गई। उस वक्त वसई रेलवे स्टेशन पर पुलिस आरक्षक एकनाथ नाइक ड्यूटी पर थे। प्लेटफॉर्म नंबर ५ पर डहानू से अंधेरी की लोकल प्लेटफॉर्म पर आ रही थी। उस वक्त पुलिस कांस्टेबल अनिल गुजर और प्रवीण थोराट पुल पर गश्त कर रहे थे। एकनाथ नाइक और थोराट ने दौड़ कर उसकी जान बचाई। मौके पर पहुंचकर महिला को आरपीएफ के राजेंद्र बडगूजर, संतोष गूजर और सतपाल ने तुरंत पटरी से बाहर निकाला। पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह वसई में अकेली रहती है, जिसके बाद पुलिस ने महिला को आश्रम भेज दिया।