महालक्ष्मी रेसकोर्स में विशाल कोविड केंद्र
मुंबई, महाराष्ट्र सरकार के प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ती जा रही है। मेडिकल विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना जताई है। तीसरी लहर से निपटने के लिए महाराष्ट्र का शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए महालक्ष्मी के रेसकोर्स में एक अस्थाई ‘महाजंबो कोरोना केयर सेंटर’ स्थापित करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही यहां महाजंबो कोरोना केयर केंद्र की सेवा शुरू हो जाएगी।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मनपा ने महालक्ष्मी रेसकोर्स के पार्किंग क्षेत्र में ४५५ बिस्तरों वाला महाजंबो कोरोना सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। ४४ करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित इस कोविड केंद्र में सभी सुविधाओं से लैस २०५ आईसीयू बेड्स और २५० साधारण बेड्स की व्यवस्था होगी। मुंबई में कोरोना वायरस की पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर भी कंट्रोल में है। यही वजह है कि मनपा ने पाबंदियों में ढील देकर लोगों को राहत दी है लेकिन अब तीसरी लहर को देखते हुए मनपा महालक्ष्मी रेस कोर्स के पार्किंग क्षेत्र में जंबो सेंटर बनाने की तैयारी कर रही है। यहां लिक्विड ऑक्सीजन, डॉक्टर्स, नर्सेस, अग्नि सुरक्षा, सीसीटीवी, आरओ प्लांट, अखंडित विद्युत आपूर्ति, लॉन्ड्री क्षेत्र, यूटिलिटी क्षेत्र, वातानुकूलित मशीनरी, अग्नि सूचक मशीनरी, एफआरपी टॉयलेट, एसआरपी शावर रूम व बाथरूम, डीजल जनरेटर आदि की पूरी तरह अत्याधुनिक व्यवस्था होगी।
पिछले महीने की २५ तारीख को मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने टेंडर से संबंधित अनुमतियां प्रदान कर दी हैं। अन्य जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त करने के बाद इस पर काम जल्द शुरू होनेवाला है। इस प्रस्ताव पर स्थाई समिति और स्थापित समिति (शहर) की मंजूरी लेकर आगे का काम शुरू होगा। प्रस्तावित जंबो केयर सेंटर को एक महीने में बनाकर पूर्ण करने का समय सुनिश्चित किया गया है। केयर सेंटर कार्यान्वित करने के लिए ३ महीने में परिचालन व परीक्षण किया जाएगा। मुंबई मनपा के अन्य अस्पताल और जंबो कोविड केयर सेंटर सेवन हिल्स, कस्तूरबा, नायर और केईएम अस्पताल की तरह यह कोविड सेंटर भी जल्द लोगों को सेवाएं देगा। इसे लेकर स्थानीय जनता बेहद खुश है। लोग महाराष्ट्र सरकार और मुंबई मनपा की सराहना कर रहे हैं।