अश्लील वीडियो किया पोस्ट, पति के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
मुंबई, मायके गई पत्नी को बुलाने की खातिर एक पति ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना कर पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बोरीवली में रहने वाली युवती कोरोना काल में बेरोजगार हो गई थी। युवती काम की तलाश में थी। एक दोस्त की मदद से भायखला की एक कुरियर कंपनी में उसे काम मिल गया। काम के दौरान २४ वर्षीय कंपनी के मालिक ने युवती से प्रेम विवाह कर लिया। वैवाहिक जीवन के दौरान युवक ने अंतरंग क्षणों का अश्लील वीडियो बना लिया। विवाह के पश्चात आरोपी उससे घर में रहने की जिद करने लगा, परंतु युवती ने रहने से मना कर दिया। आरोपी पहली पत्नी के साथ रहता था। पारिवारिक अनबन के चलते वह अपने मायके लौट आई। मायके से बुलाने के लिए पति ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पत्नी के विरोध करने पर आरोपी पति ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट तैयार कर पत्नी के अंतरंग क्षणों का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। इसके साथ ही पत्नी के रिश्तेदारों को टैग कर दिया। युवती की ननद और उसके दोस्त वीडियो देखकर चौंक गए और वीडियो की जानकारी युवती को दी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पत्नी की शिकायत पर बोरीवली की एमएचबी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अश्लील हरकत करने और छवि खराब करने समेत आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।