बच्चों के लिए ३० बेड का कोविड केयर सेंटर
मुंबई, महानगर में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर मनपा
पूरी तैयारी में जुटी है। तीसरी लहर को रोकने के लिए मनपा तैयारियों में
कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी वजह से जगह-जगह विशेष रूप से बच्चों
के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मुंबई
विश्वविद्यालय के कालीना वैंâपस में बच्चों के लिए चाइल्ड कोविड केयर सेंटर
का उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया। इस अस्पताल में नवजात शिशुओं
से लेकर १२ वर्ष तक के बच्चों को भर्ती किया जाएगा। उनके इलाज के दौरान
उनके अभिभावकों को रहने की व्यवस्था की गई है। बच्चे भी सहज महसूस करें
इसलिए उनके मनोरंजन का ख्याल रखा गया है।
बच्चों के लिए यहां हर
व्यवस्था की गई है। यह सेंटर ५ हजार वर्ग फुट में पैâला है। कुल ३० बेड्स
की क्षमता है। बच्चों को यहां क्वॉरंटीन पीरियड में रखा जाएगा। गंभीर केस
होने पर उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। यहां १२ वर्ष तक के बच्चों
को ही भर्ती किया जाएगा।
इस सेंटर में बच्चों के मनोरंजन के १,२००
वर्गफुट का मनोरंजन पार्क बनाया गया है। यहां खेलने के लिए तमाम सामग्रियां
उपलब्ध कराई गई हैं। झूला, टॉय, कार्टून, दीवारों पर पेंटिंग आदि सामग्री
उपलब्ध है। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मनोरंजन कर सकेंगे।
यहां भर्ती
होनेवाले बच्चों के अभिभावकों को भी रहने की पूरी व्यवस्था की गई है। उनके
लिए अलग से कक्ष है जहां शौचालय, पानी, खाद्य सामग्री आदि उपलब्ध होगी।
छोटे बच्चों को अकेले रखना मुश्किल काम है। ऐसे में अभिभावकों को रहने का
विकल्प भी दिया गया है।
बच्चों के इलाज के लिए यहां दवाई सस्ते में दी
जाएगी। जरूरत के मुताबिक बच्चों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।
नर्सेज और पीडियाट्रिक्स डॉक्टर्स की टीम विशेष रूप से २४ घंटे उपस्थित
रहेगी। सफाई कर्मचारी भी यहां २४ घंटे के लिए तैनात रहेंगे।