Latest News

मुंबई, पति की किडनी फेल होने के चलते ही प्रमिला प्रकाश कांबली अपने पति को खो चुकी थी लेकिन अब प्रमिला अपने भाई को नहीं खोना चाहती थी। प्रमिला ने जिद कर ली थी कि मेरे भाई को मेरी ही किडनी लगाई जाएगी। आखिर वह अपने उस भाई को अकेले वैâसे छोड़ सकती थी, जिसे वह ५४ वर्षों से राखी बांधती आ रही थी। हुआ भी ऐसा ही बहन की किडनी भाई को लगाई गई। भाई शरद गांवकर आज पूरी तरह ठीक हैं। यह घटना वडाला की है। शिवसेना की नगरसेविका स्मिता गांवकर के पति शरद गांवकर की बहन प्रमिला ने उन्हें किडनी दान कर बहन होने के दायित्व को बखूबी निभाया है। आज वे अपने उसी भाई को राखी बांधकर खुशी मनाएंगी। शरद गांवकर वडाला में शिवसेना के उपविभाग प्रमुख हैं, उनकी पत्नी नगरसेविका हैं और बहन शिवसैनिक है। शरद दूसरी जिंदगी पाकर बहुत खुश हैं तथा अपनी बहन और डॉक्टरों की टीम को अपना भगवान बता रहे हैं।
डेढ़ वर्ष पहले जब लॉकडाउन लगा तो मजबूर और लाचार लोगों को शरद और उनकी पत्नी खाना बांटते थे। इसी दौरान वे और उनकी पत्नी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। पत्नी तो ठीक हो गई लेकिन इलाज के दौरान मेरी दोनों किडनी फेल हो गई। नानावटी के डॉक्टर हरीश पाठक और अनूप चौधरी ने मुझे किडनी बदलने का सुझाव दिया। जैसे ही यह बात मेरी बहन को पता चली तो बहन ने जिद पकड़ ली कि उसकी किडनी ही मुझे लगाई जाए। हालांकि, पत्नी स्मिता की किडनी भी मैच हो रही थी। लेकिन बहन ने एक न सुनी। बहन बेस्ट में काम पर है। उसके बच्चे हमारे साथ ही रहते हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement