सतर्कता से बची लोगों की जान
उल्हासनगर, उल्हासनगर में कल फिर एक इमारत का स्लैब गिर पड़ा। यह हादसा कैंप नंबर-४, सुभाष टेकड़ी के वेंकट सदन नामक इमारत में शनिवार को हुआ। हालांकि, इमारत में रहनेवाले लोगों की सतर्कता के चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस व मनपा के कर्मचारी पहुंच गए और इमारत में रह रहे लोगों को उन्होंने सुरक्षित जगह पर भेजकर इमारत को सील कर दिया है।
उमपा के जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने ने बताया कि तीन मंजिला इमारत में ८ फ्लैट हैं। इमारत २५ से २८ वर्ष पुरानी है इसलिए जर्जर नहीं दिखाई दे रही थी। इमारत में रहनेवाले ६ परिवार उसकी जर्जर हालत को देखकर पहले ही उसे छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले गए थे। फिलहाल, तीन परिवार इमारत में रह रहे थे। इमारत गिरने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग, मनपा के कर्मचारी व विट्ठलवाड़ी पुलिस के जवानों ने इमारत में रह रहे उन ३ परिवारों व दुकानों को खाली करवाकर इमारत को सील कर दिया है। सजग फ्लैट के लोगों के चलते इमारत का स्लैब गिरने पर किसी तरह की जीवन की हानि नहीं हुई।