Latest News

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर खतरे की आशंका बढ़ा रहा है. राज्य में बुधवार (11 अगस्त)को डेल्टा प्लस वेरिएंट के 20 नए मरीज सामने आए. इससे राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या 65 तक पहुंच गई है. इन नए 20 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों में मुंबई के 7, पुणे के 3 और नांदेड, गोंदिया, रायगढ़, पालघर में हर जगह से 2-2 मरीज मिले हैं. इसके अलावा चंद्रपुर और अकोला से 1-1 मरीज मिले हैं.
कोरोना नियंत्रण के लिए राज्य में प्रतिबंधों के उपाय के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग पर भी खास तौर से ध्यान दिया जा रहा है.हर जिले से 100 सैंपल्स को खास टेस्ट के लिए लेब में भेजा जा रहा है. कई लोगों का जिनोम सिक्वेंसिंग नियमित रूप से करवाया जा रहा है. इस जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच से राज्य में 65 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज पाए गए हैं.
इन 65 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों में से 32 पुरुष और 33 स्त्रियां पाई गई है. सबसे ज्यादा 33 डेल्टा प्लस मरीज 19 साल से 45 साल तक की उम्र के हैं. इसी तरह 17 डेल्टा प्लस मरीज 46 साल से 60 साल की उम्र के हैं. इन डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों में 18 साल से कम उम्र के 7 बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के 8 बुजुर्ग भी हैं.
राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के जिन 65 मरीजों के बारे में जानकारी हासिल हुई है, उनमें रत्नागिरि जिले में एक मृत्यु के केस को छोड़ दें तो ज्यादातर मरीजों में संक्रमण बिलकुल सौम्य और मध्यम तरह का है. वायरस अपनी संरचना लगातार बदल रहा है. लेकिन यह वायरस के प्राकृतिक जीवन क्रम का हिस्सा है. इसमें अलग बात कुछ भी नहीं है. इसलिए जनता को चाहिए कि वे घबराए नहीं और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करे. यह अपील सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने की है.


 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement